हेलो दोस्तों, आज मैं आपको बताउंगा कि घर बैठे ही आप अपना Typing Certificate कैसेे बना सकते हैं। बशर्ते आपकेे पास कंम्प्यूटर या लैपटॉप और इंटरनेट कनेक्शन, होनेे की जरूरत हैं।
तो चलिए शुरू करते हैं -
- आप इस दिए गए लिंक पर क्लिक कीजिए। www.indiatyping.com
- अब आपकी Screen पर इस तरह इंटरफेस खुलेगा। इसमें आपको कुछ जानकारी फील करनी होगी। आपको अपना नाम, समय और पैसेज सिलेक्ट करना होगा । मैं आपको 15 मिनिट का समय रिकामेंडेट करता हूँ। पैसेज आप किसी भी तरह का सिलेक्ट कर सकते है। इसके बाद स्टार्ट टेस्ट पर क्लिक कीजिए।
- अब माउस को Type Here.... पर क्लिक करेंं। और टाइप करना शुरू करें, ध्यान रहें 15 मिनिट तक आपको सिर्फ टाइपिंग पर ध्यान देना हैं। यदि आपकी टाइपिंग समय से पहले खत्म हो जाती हैं, तो रिजल्ट पर क्लिक कर दें।
- अब टाइपिंग पूरी होने के बाद आपके सामने इस तरह का इंटरफेस खुलेगा। यहां पर आपको Genrate Certificate पर क्लिक करना होगा।
- जैसे ही आप जनरेट सर्टीफिकेट पर क्लिक करेंगे, आपके सामने एक Form खुलेगा। इस फॉर्म को आपको बिना किसी गलती के सही-सही भरना होगा। जैसे: आपका नाम, मोबाइल नंबर, ई-मेल आईडी, शहर का नाम, राज्य का नाम, देश आदि। ध्यान रहे जैसा आप फॉर्म में जानकारी फील करेंगे, बिल्कुल वैसी ही जानकारी आपके सर्टीफिकेट पर लिख कर आएगा। जानकारी फील होने के बाद Submit button पर क्लिक करें।
- जैसे ही आप Submit button पर क्लिक करेंगे, आपकी स्क्रीन पर एक Pop-Up विंडो खुलेगी। इसमें आपको एक सर्टीफिकेट नंबर मिल जाएगा। इसके बाद Get Certificate पर क्लिक करें।
- Get Certificate पर क्लिक करें।
Congratulations you get a Typing Certificate
हेलो दोस्तो, अगर आपको पोस्ट अच्छी लगी तो कमेंट और शेयर किजिए। और subscribe बटन पर क्लिक कर allow बटन पर क्लिक करें। ताकि ऐसी ही अच्छी पोस्ट आपको मिलती रही हैं।

0 Comments
Post a Comment