हेलो दोस्तोंं कैसे आप सब लोग, रक्षाबंधन का त्यौहार भाई-बहन के अटूट रिश्ते का त्यौहार हैं। इस दिन बहन अपने भाई को राखी बांधती हैं, और भाई अपनी बहनों को रक्षा करने का वचन देते हैं। इस त्यौहार के मौके पर भाई अपनी बहन को उपहार देता हैं। भाई बहन का रिश्ता खट्टा मिठा होता है। जिसमें वे आपस में झगड़ते हैंं,पर एक-दूसरे से बात किए बिना नहीं रह सकते। राखी का यह त्यौहार उनके जीवन में एक-दूसरे के महत्व को बताने का कार्य करता हैं।
रक्षाबंधन शायरीयां
सावन की रिमझिम फुहार है, रक्षाबंधन का त्यौहार है,
भाई-बहन की मीठी सी तकरार है,
ऐसा यह प्यार और खुशियों का त्यौहार है।
बहनों को भाइयों का साथ मुबारक,
भाइयों को बहना का प्यार मुबारक,
रहे ये सुख हमेशा आपकी जिंदगी में,
सबको राखी का ये पावन पर्व मुबारक।
भाई-बहन का रिश्ता बेहद खास होता है,
यह खून के रिश्तों का नहीं,
बस प्रेम के रिश्तो का मोहताज होता।
बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता,
वो चाहे दूर भी हो तो गम नही होता,
अवसर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जातेे हैं,
पर भाई-बहन का प्यार कभी कम नहींं होता।
चंदन का टीका रेशम का धागा,
सावन की सुगंध बारिश की फुहार भाई की उम्मीद बहना का प्यार,
मुबारक हो आपको रक्षा बंधन का त्यौहार।
लड़ना, झगड़ना, और मना लेना यही हैै,
भाई बहन का प्यार, इसी प्यार को,
बढ़ाने आ गया है रक्षा बंधन का त्यौहार।
साथ पले और साथ बड़े हुए,
खूब मिला बचपन में प्यार भाई-बहन का,
प्यार बढ़ाने आया राखी का त्यौहार।
भाई ने सोचा बहन को क्या उपहार दूं,
थोड़ा-सा मुस्कुरा दूं और थोड़ा-सा प्यार दूं,
कंजूस नहीं हूं पगली बस तुझे चिड़ाना चाहता हूं,
मैं तो तेरा प्यारा भाई सबसे प्यारा नाता हूँ।
रंग बिरंगी मौसम मेंं, सावन की घटा छायी,
खुशियों की सौगात लेकर, बहना राखी बांधने आयी,
बहन के हाथों से सजे भाई की कलाई,
सदा खुश रहे बहन और भाई,
रक्षा बंधन की हार्दिक शुभकामनायें।
जन्मों का ये बंधन है, स्नेह और विश्वास का,
और भी गहरा हो जाता है ये रिश्ता,
जब बंधता है धागा रक्षाबंधन के प्यार का।
ये लम्हा कुछ खास है, बहन के हाथों में भाई का हाथ है,
ओ बहना,, तेरे लिए मेरे पास कुछ खास है,
तेरे सुकून की खातिर मेरी बहना तेरा भाई हमेशा तेरे साथ है।
रक्षाबंधन की शुभकामनाएं।
जमाने के दस्तूर भले हमे दूर कर दे,
अपने दिल से ना जुदा करना,
राखी के पावन दिन पर भैया, बहना को याद करना।
सब से अलग है भैया मेरा, सब से प्यारा है भैया मेरा,
कौन कहता है,खुशियों ही सब होती है,
जहां में मेरे लिए तो खुशियों से भी अनमोल है भैया मेरा।
लाल गुलाबी राखी से रंग रहा संसार,
सूरज की किरणें खुशियों की बहार,
चांद की चांदनी अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको राखी का त्यौहार।
जब खुदा ने दुनिया को बनाया होगा,
एक बात से जरूर घबराया होगा, कैसे रखूँगा इतनी कुडि़यों का ख्याल,
तब उस ने सब के लिए एक भाई बनाया होगा।
हेलो दोस्तो, अगर आपको पोस्ट अच्छी लगी तो कमेंट और शेयर कीजिए। और subscribe बटन पर क्लिक allow किजिए। ताकि ऐसी ही अच्छी पोस्ट आपको अपने मोबाइल पर मिलती रहें।

0 Comments
Post a Comment