CPCT क्या हैं ?
CPCT इसका पूरा नाम computer proficiency certification test यानि कम्प्यूटर दक्षता प्रमाणीकरण परीक्षा हैं।जो मध्यप्रदेश एजेंसी फॉर प्रमोशन ऑफ इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी द्वारा संचालित की जाती हैं। CPCT परीक्षा का मूल उद्देश्य - राज्य शासन के विभिन्न विभागों में आवेदन करने हेतु छात्रों को कंम्प्यूटर एवं सूचना प्रोघोगिकी के क्षेत्र में शिक्षित करना एवं उन्हें उपरोक्त प्रक्रियाओं में मांगे गए प्रमाणपत्रों की आवश्यकताओं को दूर करना हैं। हर 2 माह में CPCT की परीक्षा आयोजित की जाती हैं। एक बार CPCT में फैैलहोन पर 6 माह बाद ही आवेदन कर
CPCT क्यों जरूरी हैं ?
यदि आप CPCT एग्जाम पास कर लेते हैं तो आप मध्यप्रदेश राज्य की विभिन्न पदों जैसे - डाटा एंट्री ऑपरेटर, आई टी ऑपरेटर, सहायक ग्रेड 3, स्टेनो - शीघ्रलेखक, इंग्लिश टाइपिस्ट, हिंदी टाइपिस्ट, आदि के लिए आवेदन कर सकते है।
CPCT परीक्षा का पेटर्न (प्रारूप) -
CPCT की परीक्षा मुख्यत: दो भागों में भागों में आयोजित की जाती हैं। परीक्षा का पहला भाग MCQ (multi choice question) का होता हैं। जिसमें प्रश्नों की संख्या 75 होती है, और प्रत्येक प्रश्न 1 अंक को होता है।जिसमें 38 नंबर या उससे ऊपर लाने पर आप क्वालीफाई हो जाते है। इसके बाद परीक्षा का दूसरा भाग टाइपिंग कौशल का होता है। जिसमें पहले English Typing का टेस्ट होता है। इंग्लिश टाइपिंग टेस्ट में 30 शब्द प्रति मिनिट या उससे ऊपर टाइप करने आप क्वालीफाई हो जाते है। और Hindi Typing टेस्ट में 20 शब्द प्रति मिनिट या उससे ऊपर टाइप करने पर आप क्वालीफाई हो जाते है। ध्यान दे CPCT परीक्षा पास करने के लिए आपको परीक्षा के दोनों भागों को क्वालीफाई करना अनिवार्य हैं।
cpct pdf syllabus download करने के लिए - यहॉ क्लिक करें
CPCT परीक्षा के लिए आवेदन कैसे करें -
आप CPCT की बेबसाइट cpct.mp.gov.in में जाकर आवेदन कर सकते है। या फिर अपनी नजदीकी mp online kiosk से भी आवेदन कर सकते है। CPCT की परीक्षा शुल्क 660 रूपये है। हर 2 माह में CPCT की परीक्षा आयोजित की जाती हैं। एक बार CPCT में फैैल होने पर 6 माह बाद ही आप आवेदन कर सकते है। CPCT स्कोर कार्ड की वैधता 2 वर्ष के लिए होगी।
0 Comments
Post a Comment