100 + MS WORD QUESTIONS & ANSWERS FOR CPCT PREPARATION 

अगर आप सीपीसीटी परीक्षा की तैयारी कर रहें और आपको अध्‍यन की सामग्री सही तरह से उपलब्‍लध नहीं हो पा रही है। तो आप सही जगह पर आए हैं। अक्‍सर सीपीसीटी परीक्षाओं में  MS-WORD  से 7 से 9 प्रश्‍न पूछे जाते हैं। जो कुछ आसान और कुछ कठिन भी होते हैं। इसके लिए अलग से MS-WORD वर्ड की  ई-बुक बनाई गई हैं। जिसमें वास्‍तुनिष्‍ठ प्रश्‍नों का संग्रह है। इन वास्‍तुनिष्‍ठ प्रश्‍नों को सीपीसीटी परीक्षा में पिछले गत वर्षों में पूछे गए प्रश्‍नों का अध्‍ययन करके बनाया गया हैं। यदि आप इन प्रश्‍नों को पढ़कर एम-एस वर्ड में प्रैक्टिकल करते हैं। तो आप सीपीसीटी परीक्षा में अपने स्‍कोर कार्ड का स्‍कोर बढ़ा सकते हैं। 

डाउनलोड बटन पर क्लिक कर आप ई-बुक डाउनलोड कर सकते हैं।

cpct ebook
ebooks